Samarpan awarded for Vaccination in Mica mines and betterment for mothers health
21 Aug

Samarpan awarded for Vaccination in Mica mines and betterment for mothers health

एलायंस फॉर इम्यूनाइजेशन एंड हेल्थ (AIH) की ओर से रांची स्थित होटल प्रताप रेसिडेंसी में आयोजित वार्षिक समारोह में राज्य भर में कुल 8 संस्थायों को सम्मानित किया गया जिसमे Kodema के Samarpan का भी नाम शामिल है. माइका माइंस क्षेत्र में बाल अधिकारों को सुनिश्चत करने, टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने,सरकारी योजनायों तक आम लोगों की पहुँच बनाने एवं व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के लिए संस्था को सम्मानित किया गया.

Comments are closed.