Dist. Level Advocacy, Campaign cum Partnership Launch with Stakeholders to End Child Marriage
एलायंस फॉर इम्यूनाइजेशन एंड हेल्थ (AIH) की ओर से रांची स्थित होटल प्रताप रेसिडेंसी में आयोजित वार्षिक समारोह में राज्य भर में कुल 8 संस्थायों को सम्मानित किया गया जिसमे kodema के samarpan का भी नाम शामिल है. माइका माइंस क्षेत्र में बाल अधिकारों को सुनिश्चत करने, टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने,सरकारी योजनायों तक आम लोगों की पहुँच बनाने एवं व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के लिए संस्था को सम्मानित किया गया.
आज फिर 2 बड़ी उपलब्धि चाइल्डलाइन कोडरमा को मिली है. पहला, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के साथी के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चाइल्डलाइन टीम ने (कोडरमा थाना का सहयोग लेते हुए) इंदरवा पंचायत भवन के पास ट्रेक्टर से ईट उतार रहे 4 बच्चों को रेस्क्यू किया। सभी 4 बच्चे नावादा जिला के रजौली के रहने वाले हैं। बच्चों ने बताया कि वे अपने ईट भट्टा मालिक के यहाॅ पिछले 9 माह से कार्य कर रहे हैं। एक बालक 2 कक्षा तक पढ़ाई की है जबकि, 3 बच्चे आज तक स्कूल नहीं गये हैं। और दूसरा, आज ही रात 9.30 बजे नवलशाही थाना अंतर्गत मसमोहना मंदिर प्रागंण से 13 वर्षीय बालिका जिसकी शादी हो रही थी, विवाह मंडप से रेस्क्यू कर ऑफिस लाया गया. चाइल्डलाइन टीम को मदद करने के लिए Mr. Onkar Vishwakarma and KSCF team को बहुत-बहुत धन्यवाद!
संस्था के Om Prakash ने कहा कि आज दिन भर भागदौड़ का माहौल रहा. सफलतापूर्वक रेस्क्यू हो गया यह ख़ुशी की बात है, परन्तु असली ख़ुशी तब मिलेगा जब उक्त सभी बच्चे शिक्षा के
मुख्यधरा से जुड़ेंगे और इनका भविष्य से खेलने वाले के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही होगी.